चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष शिवशंकर,सुधा सेठ द्वारा ग्राम बीरा में कराया जा रहा है धार्मिक व पुनीत आयोजन
- 26 अक्टूबर को हवन उपरांत होगा भंडारा
वीरा। सपादलक्ष शिव पार्थिव पूजन, सपादलक्ष महामृत्युंजय जाप एवं श्री शिव महापुराण मूल पाठ एवं नव चण्डी पठादि का अनुष्ठियमान यज्ञीय कार्यक्रम की कलश यात्रा सोमवार को ग्राम बीरा में निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य यजमान चौरासी क्षेत्र गहोई समाज अध्यक्ष इंजीनियर शिवशंकर,सुधा सेठ शिवपुरी ने बताया कि ग्राम बीरा में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर सुख, शांति व समृद्धि को लेकर पुनीत आयोजन कराया जा रहा है । जिसकी कलश यात्रा ढोल,डीजे के साथ सोमवार को बीरा में निकाली गई । कार्यक्रम का 26 अक्टूबर को हवन उपरांत भंडारा होगा । श्रीमती अदिति शुभम सेठ उपरोक्त आयोजन में पूजन, अर्चन से लेकर व्यवस्थाओं में अपनी महती भूमिका निभा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें