भोपाल। देश में शुरू की गई डिजिटल इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिये भारतीय रेल द्वारा अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को सभी भुगतान डिजिटल माध्यमों से करने के लिए लगातार प्रोत्साहित/प्रेरित किया जा रहा है।भोपाल रेल मंडल द्वारा इसी दिशा में कार्य करते हुए कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिये मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों (हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी आदि) पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर प्लेटफार्म टिकट एवं आरक्षण टिकट का भुगतान करने के लिये पी.ओ.एस. मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म एवं आरक्षण टिकट का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मंडल के सभी आरक्षण कार्यालयों एवं खिड़कियों पर यूपीआई (UPI) के माध्यम से भी आरक्षण टिकट का भुगतान किया जा सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाश नें बताया कि इस सुविधा के उपयोग करने से यात्री को अपने पास नगद राशि रखने की झंझट से मुक्ति मिलेगी, साथ ही इससे कोविड संक्रमण से बचने में भी मदद मिलेगी। यात्रियों से अपील की है कि वह प्लेटफॉर्म टिकट अथवा आरक्षण टिकट खरीदते समय नगद भुगतान करने से बचें। भुगतान के लिए काउन्टरों पर उपलब्ध पी.ओ.एस. मशीन एवं यूपीआई (UPI) माध्यमों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर डिजिटल इंडिया मुहिम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें