शिवपुरी। जिसका जाता है उसी को समझ आता है। यानी कि जिन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई सहारा में लगाई और नहीं मिली उनका दर्द समझा जा सकता है। यही वजह है कि निवेशकों के मन मे खासा गुस्सा है और इस गुस्से को निकालने को कोई मौका निवेशक बेकार नहीं गवाते। आज भी ऐसा ही हुआ जब दशहरे के मौके पर शिवपुरी के सहारा इंडिया के ऑफिस के नीचे सुब्रतो रॉय रुपी रावण का दहन किया गया। शिवपुरी में 15000 निवेशको का करीब 250 करोड़ रुपये फसा है इसके खिलाफ एजेंटो ने विरोध स्वरूप भुगतान नहीं करने के कारण सुब्रतो रॉय का पुतला तैयार किया फिर उसे रावण समझ कर पुतले का दहन कर दिया। इस रावण दहन में नीरज शर्मा दीपक जैन ,संजय सिंह तोमर ,आदिल खान ,लालचंद सेन, सोबित रस्तोगी, राकेश सेन, अरविंद गुप्ता, दीपक जैन खटोरा, भार्गव साहब,आरएस कुशवाह,राहुल शर्मा, पारस जैन ,जावेद खान रहीश मोहम्मद कुरेशी, जेके अग्रवाल, गोविंद सेन आदि लोगों ने मिलकर विरोध दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें