शिवपुरी। मां जानकी सेना संगठन सुंदरकांड आयोजनों को लेकर सफलता के नए कीर्तिमान रचने जा रहा है संगठन का उद्देश्य अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। लोगों में धार्मिक जागृती और धर्म के प्रसार में सुंदरकांड के माध्यम से लगातार चेतन्यता लाने में मां जानकी सेना संगठन सफल हुआ है और यही कारण है कि दिन प्रतिदिन मां जानकी सेना संगठन अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगा हुआ है इसी क्रम में इस बार मां जानकी सेना संगठन का महा भव्य आयोजन मां पीतांबरा माई की नगरी दतिया में 16 अक्टूबर को होने जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से शामिल होंगे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जो संगठन से जुड़कर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे। भव्य आयोजन की तैयारियां पिछले लगभग 1 माह से लगातार जारी है शिवपुरी से आधा सैकड़ा गाड़ियों का काफिला 16 अक्टूबर को शिवपुरी से चलेगा जिसमें लगभग ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल होंगे जो महासुंदरकांड का हिस्सा बनेंगे जिन्हें ले आने की सिस्टमैटिक तैयारियां संगठन द्वारा कर ली गई हैं। शिवपुरी से महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी के नेतृत्व में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पंडित केदार समाधिया, पंडित अजय शंकर भार्गव,बृजेश सिंह तोमर ,नरेश प्रताप सिंह बॉबी राजा समेत लगभग तीन सौ जानकी सेना सदस्य 16 अक्टूबर को होने वाले भव्य आयोजन में शामिल होंगे।
मां जानकी सेना संगठन स्मारिका का होगा विमोचन
मां पीतांबरा माई की नगरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मां जानकी सेना संगठन की प्रथम स्मारिका का विमोचन भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया जाएगा स्मारिका के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया है कि पूरे जानकी सेना संगठन के लिए हर्ष का विषय है कि मां जानकी सेना संगठन द्वारा प्रथम बार स्मारिका का विमोचन किया जा रहा है जिसमें सभी तरह की जानकारियां आप पढ़ सकेंगे यानी मां जानकी सेना संगठन के पहले दिन से लेकर और आज तक की सभी तरह के कार्यक्रम के बारे में जानकारियां फोटोग्राफ्स समेत उपलब्ध रहेंगी।
आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात प्रयासरत दतिया अध्यक्ष गौरव शर्मा मित्र मंडली
दतिया में होने वाले वृहद स्तर पर सुंदरकांड आयोजन को सफलतम बनाने के लिए वहां के जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा मित्र मंडली द्वारा दिन रात मेहनत की जा रही है, जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं और लोगों से सुंदरकांड आयोजन का हिस्सा बनने का आग्रह किया जा रहा है। पूरे दतिया भर में इस महा सुंदरकांड आयोजन की चर्चा जोरों पर हैं कार्यक्रम में लगभग 3000 लोग हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें शिवपुरी से ही अकेले दो से 3 सैकड़ा लोग सुंदरकांड में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें