
रासलीला, छप्पन भोग के साथ होगा शरद पूर्णिमा पर गोवर्धन धाम में विशाल भण्डारा
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे श्री बाकेबिहारी सरकार की कृपा से पूज्य पिता की पुण्य स्मृति मे प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष भी श्री गिरराज जी मे प्रथम परिक्रमा मार्ग मे श्री गोवर्धन धाम ,गिरराज जी मथुरा मे विशाल भण्डारे का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया जा रहा है।इस अवसर पर छप्पन भोग और रासलीला जैसे अन्य धार्मिक कार्यक्रमो के साथ मथुरा वृंदावन मे तीर्थ दर्शन भी सभी धर्म प्रेमी जनो के साथ बाकेबिहारी महाराज की कृपा से होगे, सभी धर्मप्रेमी वंधुओ से आग्रह है सभी बंधुजन शामिल होकर धर्म लाभ लें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें