Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायंस क्लब साउथ ने कर डाला लायंस क्लब सेंट्रल को चित्त, एसपी ने आजमाए हाथ

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर की दो प्रतिष्टित समाजसेवी संस्थाए आज खेल मैदान पर आमने सामने हो गईं। सद्वावना क्रिकेट मैच 20- 20 ओवर का खेलने के लिए लायंस क्लब साउथ एवम लायंस क्लब सेंट्रल के बीच मुकाबला हुआ। एसपी राजेश ने लम्बे हाथ आजमाए। बेहद रोचक और हर्ष के माहौल के मध्य हुए मैच में लायंस क्लब सेंट्रल ने टॉस जीतकर 176 रन 7 विकेट खोकर बनाये जबकि लायंस क्लब साउथ ने बाजी मारते हुए 178 रन महज 3 विकेट खोकर 18.2 ओवर में पूरे कर लिये। 
 लायंस सेंट्रल की तरफ से अच्छी बैटिंग लायन पवन सिंघल 50 प्लस एवम अमित गुप्ता 50 प्लस ने की। जबकि  शिवपुरी साउथ से अच्छी बैटिंग लायन डॉक्टर संजय शर्मा 60 प्लस
लायन आलोक बिंदल व राकेश जैन ने की। मेन ऑफ द मैच का खिताब लायन  डॉक्टर संजय शर्मा को मिला। बेस्ट फील्डर लायन राम गुप्ता, बेस्ट बॉलर लायन संदीप वर्मा साउथ जबकि बेस्ट बल्लेबाज लायन पवन सिंघल सेंट्रल से रहे। कार्यक्रम संयोजक गुरुनानक हाई स्कूल के संस्थापक एमएसअरोरा एवम नीलम अरोरा एवम प्रेमचंद जैन प्रेम स्वीट्स संस्थापक का सम्मान किया गया। मैच की रोचक कमेंट्री सौरभ सांखला ने की जबकि विशेष कमेंट्री लायन अशोक रंगड़ ने की। चियर गर्ल सभी लायंस की पत्नियां थीं। 
एसपी राजेश ने आजमाए हाथ, कलेक्टर भी हुए शामिल
कलेक्टर अक्षय सिंह भी मैच में शामिल हुए। उन्होंने 18 व 19 के वेक्सिनेशन अभियान में सभी से सहयोग मांगा। जबकि मैच का टॉस एसपी राजेश सिंह चन्देल की मौजूदगी में हुआ।एसपी राजेश पिच पर लम्बे हाथ आजमाते नजर आए। कलेक्टर व एसपी को शॉल, श्रीफल भेंट किये गए। 
खास बात यह रही
दोनों क्लब की तरफ से सेवा कार्य के लिए 11000- 11000 दिए गए।  
यह रहे आकषर्ण के पल
- 4 एंड 6 एंड विकेट गिरने पर ढोल बजे।
- 50 , 100 , 150 रन बनने पर ग्राउंड पर जाकर लेडीज  द्वारा माला भेट की गई।
- बैट्समेन द्वारा 50 स्कोर पर भी मैदान पर जाकर माला पहनाई। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129