3 सवारी बिठाईं तो 500 का चालान
ये देखिए स्कूल, कॉलेजों के लिए आदेश
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला शिवपुरी (म. प्र. ) शिवपुरी, दिनांक सितम्बर, 2022
क्रमांक / 1240/आरडीएम / 2022 प्रति,
जिला शिक्षा अधिकारी,
जिला शिवपुरी (म.प्र.)
W/P 7436/21 के संदर्भ में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने
विषय :
संदर्भ : 03.10.2022
विषयक- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का पत्र क्रमांक पुअ / शिव. / 778 / 2022 दिनांक
03.10.2022
विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत डब्ल्यूपी 7436 / 2021 ऐश्वर्या शांडिल्य विरुद्ध म.प्र. शासन एवं अन्य के पालन में दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 का सख्ती से पालन करने हेतु निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध किया गया है।
अतः माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत डब्ल्यूपी 7436/2021 ऐश्वर्या शांडिल्य विरुद्ध म.प्र. शासन एवं अन्य एवं पुलिस अधीक्षक के पत्र दिनांक 03.10.2022 के अनुक्रम में निर्देशित किया जाता है कि -
1. सभी स्कूल एवं कॉलेजों के प्रधान अध्यापक / प्रधान आचार्य सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वह बच्चों को स्कूल / कॉलेज लेकर आते जाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करें साथ ही हेलमेट धारण न करने वाले अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरुद्ध करने बावत् सख्त हिदायत दिया जावे।
संलग्न उपरोक्तानुसार
(विवेक कुमार रघुवंशी)
अपर जिलादण्डाधिकारी, जिला - शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें