शिवपुरी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की ट्रेन कामाख्या यात्रा पर आज गुरुवार की सुबह शिवपुरी स्टेशन से कामख्या देवी दर्शन के लिए रवाना हुई। उक्त योजना 2018 में कोंग्रेस सरकार आते ही बंद कर दी गई थी जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई हैं।
आज प्रातः 07:30 बजे पहली यात्रा की ट्रेन यात्रियों को लेकर कामख्या के लिए आज प्रातः 07:30 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र बिरथरे, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिलाधीश श्री अक्षय कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, सौरभ गौड, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक खंडेलवाल, नगरमण्डल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पु.शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के.पी.परमार, नगरमण्डल महामंत्री रीतेश जैन, मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निज सचिव श्री राजेन्द्र शिवहरे, श्री कप्तान यादव, सतनवाड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह बैश एवं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें