नरवर। श्री 1008 पार्स्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर जी वार्ड न. 6 पर जैन मिलन शाखा नरवर के सहयोग से दिनांक 19/10/ 21 को वैक्सीन कैंप का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी अतिवीर विनोद कुमार जैन, वीर निर्मल कुमार जैन ,वीर धीरज कुमार जैन, वीर पंकज जैन सर्राफ , वीर अभिनंदन जैन, वीर आनंद जैन एवं जैन मिलन शाखा अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र जैन बंटी , मंत्री वीर अरुण कुमार जैन , कोषध्यक्ष वीर पंकज जैन उपस्थित रहे कोविड वेक्सीन 1st एंड 2nd डोज वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ् विभाग हेमन्त कुशवाह , शिक्षा विभाग विकास खंड अधिकारी संजीव अग्रवाल जी उमाशंकर चौरसिया आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता कपिल एवं मयंक समस्त कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया
जैन मिलन शाखा द्वारा समस्त अतिथियों एवं कर्मचारियों का सम्मान पुष्प माला भेंट कर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें