विद्याधनं सर्वधनात प्रधानम
शिवपुरी। चिल्ड्रेंस डे पर गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा प्ले ग्रुप से कक्षा 1 के ऐसे विद्यार्थियों के लिए जिनकी कोरोना की वजह से पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई या किन्ही कारणों से एडमिशन नहीं हो पाया उन बच्चों का साल खराब ना हो इसके लिए एक शॉर्ट टर्म सिलेबस विद्यार्थियों को कराने का प्लान किया गया है, जिनमें 5 महीने के अंदर ही सिलेबस को कवर कराने की कोशिश है। बच्चे देश का उज्जवल भविष्य है। उन्हें ढेर सारे प्यार और लगाव के साथ अच्छे से बढ़ावा और बर्ताव करना चाहिए जिससे कि वो अपने पैरों पर खड़े हो सके। हर किसी के मन में यही बात आती है कि काश ! हम अपने बचपन को एक बार फिर से जी सके और वही आनंद और शरारतें एक बार फिर से कर पाए, इसी विश्वास के साथ बच्चों को उज्जवल भविष्य देने की दिशा में यह पहल स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई है। 4 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स की रजिस्ट्रेशन फी Re.1 रखी गई है। शेष चार्जेस विद्यालय के नियमानुसार रहेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें:-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें