भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बिजली बचत के निर्देश दिये हैं। कम से कम 10 प्रतिशत बिजली बचाने के निर्देश टिप्स के साथ दिये गए हैं। जिनमे आधिकारी कर्मचारियों को कहा गया है कि कार्यालय में न हों तो मेन स्विच से पॉवर ऑफ करें। जितनी जरूरत हो उतने उपकरण जलाई जाए। बल्ब की जगह एलईडी का इस्तेमाल करें। एसी आदर्श नम्बर से चलाएं। घरों पर भी 10 प्रतिशत बचत करें। पंखे इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से चलाए।
कम्प्यूटर व अन्य ऐसे चलाये
कम्प्यूटर को स्क्रीन सेवर की जगह ब्लेंक पर रखे।
प्रिंटर, कोपियर, कम्प्यूटर, मॉनिटर स्लीप मोड़ पर रखें।
घर सुधरेगा जग सुधरेगा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें