शिवपुरी। नगर की शंकर कॉलोनी स्थित इंडकटेन्स एजुकेयर कोचिंग संस्थान के दो होनहारों का नीट में चयन हो गया। जिले के बैराड़ से भी एक युवा अर्पित मित्तल पुत्र प्रकाश मित्तल ने सफलता प्राप्त की है। इधर इंडकटेन्स के नीट में चयनित आयुष जैन ने 1446 वी रेंक हासिल की। अवंतिका सनमत जैन के होनहार सुपुत्र आयुष ने डॉक्टर बनने का लक्ष्य सामने रखकर यह सफलता अर्जित की। उसने बताया कि परीक्षा की तैयारो लगन और लक्ष्य तय करके करना चाहिये। परीक्षा में सरल विषय पहले हल करके कठिन सवालों के लिये पर्याप्त समय रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जन की ज्यादा उपयोगिता को देखते हुए वे न्यूरो सर्जन बनने की इक्षा रखते हैं। उन्होंने मोबाइल के पॉजिटिव उपयोग को तैयारी का अहम हिस्सा बताया। आयुष के मामा सीए हैं। उन्होंने शिवपुरी के लिये डॉक्टर बनने के बाद बहुत कुछ करने की बात कही।
नाना को था केंसर तभी सोच लिया डॉक्टर बनूंगी
नगर के गाँधीकोलोनी निवासी शिक्षक अमित नीरू श्रीवास्तव की होनहार सुपुत्री श्रष्टि ने भी नीट में बाजी मारी लगभग एक समान सोच के साथ उन्होंने भी आयुष की तरह तैयारी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वे केंसर की माहिर डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनके नाना ब्रह्मानंद तर्वेदी को कैंसर था तभी से उन्हें लगा वे भी डॉक्टर बनेंगी वह भी केंसर का। इस मौके पर इंडकटेन्स एजुकेयर के संचालक विवेक श्रीवास्तव, किशोर जेमनी, सर देवेंद्र धाकड़, संतोष यादव सहित चयनित होनहारों के माता पिता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें