शिवपुरी। नगर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर सुबह से लगी दो पहिया वाहनों की रोक दोपहर को व्यवसाइयों की अपील के बाद हटा ली गई है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने धमाका की खबर के पक्ष के साथ जब व्यवसायियों के तर्क एसपी राजेश चन्देल के सामने रखे तो संवेदनशील एसपी ने उक्त रोक को हटवा दिया। जिससे व्यवसाइयों के असंतोष को खत्म किया जा सका।
इधर बाजार में गुल बिजली भी आज दोपहर को आ गई जब फुकी डीपी कलक्टर अक्षय सिंह ने समय रहते बदलवा दी। उन्होंने धमाका से रात में ही कहा था कि दिवाली उजाले में ही मनेगी।
श्रीमंत का भी धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें