जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्राओं को दिए टिप्स
शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी इन दिनों अफ़सरी छोड़कर स्कूलों में शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को कन्या कोर्ट रोड स्कूल में छात्राओं को बोर्ड एग्जाम के जरूरी टिप्स देने के बाद आज शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव एक और विद्यालय में जा पहुंचे। उन्होंने एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी क्रमांक एक आदर्श नगर में छात्राओं की क्लास ली और उन्हें बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने इस दौरान छात्राओं से रूबरू होते हुए सवाल-जवाब भी किए। डीईओ श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि परीक्षा कागज और पेन से समय सीमा में लड़ा जाने वाला युद्ध है तथा इस परीक्षा रूपी युद्ध में विजयी होने के लिए 3 घंटे की समय सीमा में लिखने का अभ्यास बहुत आवश्यक है। अतः छात्राओं को 20 प्रश्नों का आभासी प्रश्न पत्र हल कर 3 घंटे लिखने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने 3 घंटे की समय सीमा का प्रबंधन लघु उत्तरीय अति लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हल करने की शानदार तकनीक छात्राओं को बताई जिसमें उन्होंने मिनट मिनट के महत्व को उजागर किया। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए गत सत्रों के प्रश्न पत्र एवं मेधावी छात्रों की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन एवं हल करने की उपयोगी सलाह दी गई। छात्राओं को यह भी बताया गया कि सबसे पहले परीक्षा में छोटे-छोटे प्रश्नों को हल किया जाए यथासंभव प्रयास हो कि संपूर्ण प्रश्न पत्र हल हो जाए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि परीक्षा के दौरान तनाव कतई नहीं लेना चाहिए प्रश्न पत्र की पूर्व रात्रि में पर्याप्त नींद लेना चाहिए तथा समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाना चाहिए जिससे कि परीक्षा भवन में कोई घबराहट बेचैनी छात्राओं को ना हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा दसवीं की छात्राओं को गणित अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय पर अधिक ध्यान देने को कहा क्योंकि यही तीन विषय छात्राओं को कठिन लगते हैं हायर सेकेंडरी की छात्राओं को भी बोर्ड परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स उनके द्वारा दिए गए तथा विद्यालय में उपस्थित समस्त स्टाफ को बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर लाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता खंडेलवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें