ग्रामीणों की खैर खबर लेने पहुची स्वास्थ बिभाग की टीम
घर घर पहुचकर की किट से कर रही है टीम जाच
संजीव जाट@बदरवास
बदरवास। लगातार प्लेलेट्स गिरने की मामले को लेकर बिभाग ने शिवपुरी की खबर के बाद ग्रामीणों क्षेत्रो में पड़ताल शुरू कर दी है
आज जिले की टीम मामा का धमाका की खबर के बाद ग्राम अलाउदी पहुची ग्राम में पहुचने के बाद ग्रामीणों के घर घर पहुचकर लार्वा की जाच की गई जिसमें 57 घरो में जाच की बिभाग ने लार्वा ना मिलने के बाद अन्य कारणों से प्लेलेट्स गिरने की बात कही है ग्राम अलाउदी में आज जिले से
राजेश वर्मा जिला मलेरिया सलाहकार
हरगोविंद मिश्रा मलेरिया निरीक्षक
मलेरिया बिभाग की सर्वे टीम ने ग्राम अलाउदी पहुची टीम के द्धारा लार्वा सर्वे किया 57 एव 139 मरीजो की किट से जाच की गई
आज ग्राम अलाउदी पहुची टीम में जिला मलेरिया सलाहकार समिति से राजेश वर्मा ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई और उनसे पूरे गाब में चर्चा की उनके द्धारा प्लेलेट्स गिरने की समस्या को तो माना लेकिन डेंगू से नही बल्कि किसी अन्य बीमारी से गिर रही है जबकि गाब के कुछ लोग अभी उपचार करा रहे है एव कुछ की रिपोर्ट देखी तो बोले कि यह जिला अस्पताल में लेव के जाच के बाद पुष्टि होती है लेकिन फिर भी ग्रामीणों के साथ गाब में घूमे ओर ग्रामीणों को समझाया ओर गाव में दवाई का छीड़काब कियक गया इसके बाद ग्रामीणों को दवाई भी बितरण की गई एक दर्जन से अधिक लोगो की मलेरिया की जाच की गई जो निगेटिव पाया गया। गाव में मच्छरों एव डेंगू से बचाव ग्रामीणों को समझाइश दी गई
यह बोले जिमेदार
हमे मामा का धमाका के माध्यम से पता चला तो टीम के साथ ग्राम अलाउदी पहुचे जहां ग्राम अलाउदी में प्लेलेट्स गिरने की जो समस्या है वह अन्य बीमारी है और गाव में प्लेलेट्स गिरने के कई मरीज भी मिले और कुछ उपचार करा रहे है
लेकिन टीम लगातार गाब में जाकर मोनेटरिंग करेगी।
राजेश वर्मा
जिला मलेरिया सलाहकार शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें