Responsive Ad Slot

Latest

latest

'भोपाल आ रहे पीएम मोदी' को भेंट की जाएगी 'बदरवास की ख्यातिनाम' 'मोदी जैकेट'

सोमवार, 15 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
महिला समूह के साथ पुरुष भी तैयार करते हैं जैकेट
- हर साल करोड़ों का टर्नओवर है मोदी जैकेट का
- जैकेट सालों पुरानी लेकिन मोदी के पीएम बनते ही नाम हुआ मोदी जैकेट तब लगे नए पंख
- कलेक्टर अक्षय सिंह लगातार ऊंचाई तक ले जाने रहे हैं जैकेट और करेरा की मूंगफली के लिए प्रयासरत
- बदरवास में 2500 महिलाएं और इतने ही पुरुष करते हैं जैकेट बनाने का काम
- भोपाल में लगा है मोदी जैकेट का स्टॉल
शिवपुरी। भोपाल में जनजातीय गौरव समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी को आदिवासियों के हाथों से बनी कलाकृतियां गिफ्ट की जाएंगी। साथ ही शिवपुरी के बदरवास में तैयार होने वाली उन्हीं के नाम पर धड़ले से बिकने वाली मोदी जैकेट भी उन्हें भेंट की जाएगी। शिवपुरी के विकासखंड बदरवास की महिला स्व सहायता समूह प्रगति ने मोदी जैकेट तैयार की है। राधा दीदी व समूह इस जैकेट को लेकर भोपाल पहुंच गए हैं। महिला समूह यह जैकेट प्रधानमंत्री को भेंट करेगा। बता दें कि एक समय यही जैकेट सामान्य ढंग से बिकती थी लेकिन जब से देश की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली तब से इस कारोबार को मोदी जैकेट नाम मिला और व्यापारियों के दिन फिर गए। आज हर साल देश भर में मोदी जैकेट बिकने के लिए जाती है और करोड़ों का टर्न ओवर भी है। कोरोना में थमा व्यापार फिर चल निकला है ऐसा व्यवसाई रमेश चन्द्र अग्रवाल ने धमाका को बताया। 
खास जैकेट तैयार हुई पीएम के लिए
मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव ने बताया कि बदरवास में 2500 महिलाएं खादी से जैकेट बनाने का काम करती हैं। इन्हीं ने मोदी के लिए विशेष जैकेट बनाई है। इसकी अभी यूपी और बिहार में डिमांड है। इसके साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 24 प्रोडक्ट हैं, जिनका अवलोकन मोदी करेंगे।
भोपाल में लगे हैं स्टॉल
भोपाल में 16 स्टॉल लगे है जिसमे से 3 स्टॉल शिवपुरी के है शिवपुरी से ये महिलाए 13 नवंबर को ही भोपाल पहुंच गईं। जैकेट का स्टॉल, मल्टीग्रेन, दलिया, बेसन, मूंगफली का तेल, साड़ी ,कुर्ता के स्टॉल लगाए गए है । इन स्टॉलों को पीएम मोदी देखेंगे। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जम्बूरी मैदान भोपाल में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.) के स्व-सहायता समूहों के स्टॉल्स पर पहुंचकर यहां पर महिला समूह की महिला सदस्यों से चर्चा की।
बसों को कलेक्टर ने किया रवाना
जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में जिले के सहभागी भी शामिल हो रहे हैं। कल सभी को बसों से भोपाल के लिए रवाना किया गया। 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह लोगों से मिलने पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विपुल जेमनी भी मौजूद थे।
@CMMadhyaPradesh 
#JansamparkMP https://t.co/T0I6iWjPrv

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129