दिनारा। दिनारा के थनरा स्कूल के शिक्षक राजकुमार शर्मा धरने पर जा बैठे हैं। शिक्षक का आरोप है कि संकुल के बाबु प्रमोद श्रीवास्तव ने उक्त राशि निकलवाने, सर्विस बुक पर ठप्पा लगवाने के एवज में 20 प्रतिशत राशि मांगी। इनकार किया तो राशि खाते में नहीं आई। शिक्षक का कहना है कि उक्ताशय की जानकारी उन्होंने प्राचार्य को एक महिने पहले देकर बाबू को समझाने कहा था पर मांग की जाती रही तो वह धरने पर बैठे हैं। यह बोले राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह
आज हमारे साथी शिक्षक जो धरने पर बैठे हैं अपने हक की मांग के लिए ठीक इसी तरह से हर विकासखंड में जिन को सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त नहीं मिली है अथवा किसी भी प्रकार की एरियर राशि शेष है उनको सामने आना चाहिए और अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहिए आज बहुत अच्छा लगा इस भाई ने हिम्मत दिखाई धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी राज्य कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष होते हुए मैं भाई के साथ हूं और रहूंगा इस बात का ज्ञापन हम कई बार जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को दे चुके हैं ठीक इसी तरह की समस्या नरवर विकासखंड में है वहां भी खुलेआम पैसे मांगे जा रहे हैं परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पोस्ट संकुल प्राचार्य पर शिवाय नोटिस जारी करने के यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो जिला कलेक्ट्रेट के सामने सातवें वेतनमान से वंचित अध्यापकों का साथ राज्य कर्मचारी संघ देगा आप सबसे निवेदन है अपने हक की लड़ाई में राज्य कर्मचारी संघ का शिवपुरी का सभी संगठन साथ दें। यह बात धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें