शिवपुरी। शासकीय ग्रंथालय (छावनी स्कूल के पास) के लिए पुस्तक दान करने हेत अपील
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमती शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर के निर्देशन मे शासकीय ग्रंथालय को उच्च स्तरीय बनाने का एक प्रयास किया जा रहा है इस संबंध में वहां पर जो कक्ष है उनकी पुताई तथा अन्य कार्य कर दिया गया इसके साथ साथ शानदार बैठक व्यवस्था तथा अन्य परिवर्तन कर ग्रंथालय को उच्च कोटि का बनाया जा रहा है ग्रंथालय को उच्च कोटि बनाने हेतु विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं जिससे ऐसे बच्चे जो यहां अध्ययन करना चाहते हैं उन्हें समस्त प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें तथा अन्य मैगजीन जो उन्हें प्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान करती है उनकी आवश्यकता हेतु आप से अपील की जाती है कि इस शुभ कार्य के अवसर पर ऐसी किताबें या अन्य उनके उपयोगी सामग्री जो बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सहायक हों और उनके भविष्य का निर्माण करें।*
*यदि आपके पास ऐसी पुस्तकें उपलब्ध है तो आप बीआरसीसी कार्यालय माधव चौक में जमा करा सकते हैं या इस कार्यालय के जनशिक्षक* *दिनकरनीखरा*
*(9893824534)*
*रविन्द्र द्विवेदी* *(7067483921)*
*दीवान शर्मा* *(9713245412)*
*अरबिंद सरैया* *(9589199044),*
*निर्मल जैन* *(9926051330),*
*विपिन पचौरी*
*(9993268350)*
*और कुलदीप भार्गव* *(7898125618)*
*को मोबाइल पर अवगत करा सकते है जिससे उन पुस्तकों को आपके घर से प्राप्त कर उन्हें ग्रन्थालय में जमा करा दिया जाए।जिससे सभी वर्ग के बच्चों के लिए लाभकारी हो सके। इसकी शुरुआत कलेक्टर महोदय श्री अक्षय कुमार सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर महोदय श्रीमती शिवांगी अग्रवाल द्वारा पुस्तकों के दान साथ प्रारंभ की गई है*
*अतःआप सभी सम्मानीय नागरिकों व समाज सेवकों से अपील करते हैं कि ऐसी पुस्तकें जो आपके बच्चों के उपयोग के वाद रखीं हो या नई पुस्तको को दान करने के इच्छुक हो, जो बच्चों को कंपटीशन के क्षेत्र में लाभदायक हों उन्हें दान कर इस ग्रन्थालय को उच्च कोटि का बनाने में सहयोग प्रदान करें।*
*हम समस्त आपके आभारी रहेंगे।*
*:- अंगद सिंह तोमर* *(8085603045)*
*बी आर सी सी शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें