राठौर समाज सेवी संस्था शिवपुरी ने प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित दीपदान कर व दो घायल गौमाताओं का इलाज कर मनाई
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौरजी की 303 वीं पुण्यतिथि
शिवपुरी। बीती शाम 6 बजे राठौर समाज सेवी संस्था शिवपुरी के पदाधिकारियों व सदस्यगणों द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौक पहुंचकर राष्ट्रवीरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुष्पांजलि अर्पित की गई ,दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रवीरजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके साहसिक जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
साथ ही चौक के पास दो घायल गौमाताओं का इलाज किया। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष श्री उपेंद्र राठौर (बताशे वाले), महामंत्री करन राठौर शिक्षक,कोषाध्यक्ष राजकुमार राठौर मेहते, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर (LIC रन्नौद वाले),सचिव राधेश्याम राठौर (ददोई वाले),संस्था के पूर्व अध्यक्ष रवि राठौर मंगरौनी वाले एवं देवेंद्र राठौर देव ऑप्टिकल, जुगलकिशोर राठौर पीपल वाले, पवन राठौर गौसेवक, राजा राठौर गौसेवक आदि पदाधिकारी व सदस्यगणों की उपस्थिति रही ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें