शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा भी तात्या टोपे ने गत दिवस गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शहर की शान 12 गुरुजनों का 12 बच्चों का सम्मान किया गया यह कार्यक्रम परिषद के संस्कार प्रकरण के तहत स्थानीय सावरकर उद्यान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में क्रमशः श्री मधुसूदन चौबे सर श्री माधव शरण द्विवेदी श्री अंशुल गर्ग श्री शनि शर्मा श्री राहुल पाराशर श्री विनीत जैन अंजलि जैन तृप्ति समाधिया श्रीमती रोशनी कसेरा श्रीमती रंजना गुप्ता भगवंती जाट जाट गीता नरूला शिक्षकों का श्रीफल शाल व शील्ड देकर सम्मान किया गया इसी क्रम में हेमंत शर्मा मीनाक्षी महा धुले मुस्कान धाकड़ अनुज तिवारी ऋषि का भाल चंद्र गुप्ता योगेश शर्मा अरविंद कुमार अरविंद झा शिवम गुप्ता आकाश शिवहरे अरुण शिवहरे आदि बच्चों का प्रणाम पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगम अग्रवाल ने किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिओम अग्रवाल प्रांतीय संयोजक सेवा द्वारा की गई इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश बंसल व दलजीत भाटिया के अलावा शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें