शिवपुरी। अन्य विभागों को डीए दिया गया लेकिन बिजली कम्पनी को नहीं। नतीजे में अधिकारियों कर्मचारियों में करंट दौड़ गया और वे सोमवार को ताल ठोककर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए। कार्यालय में ताले और मैदानी कर्मचारियों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिये तो व्यवसाय चरमरा गई। नगर के मुख्य बाजार में ही बिजली गुल हो गई। सुबह से शाम तो छोड़िये आज सुबह तक बिजली नहीं आई थी तो व्यवसाई खासे गुस्से में हैं और मंगलवार को बाजार बंद की बात कह रहे हैं। व्यवसाइयों का कहना है कि 2 साल बाद दिवाली आई। वैसे भी बाजार कमजोर चल रहे हैं। उस पर 4 दिन की दुकानदारी पर भी बिजली कम्पनी ने पानी फेर दिया। आखिर बिजली गुल होने का जिम्मेदार कौन है। कुलमिलाकर बिजली कर्मियों की हड़ताल से शिवपुरी ही नहीं सभी जगह फर्क नजर आएगा।
कलेक्टर बोले निजी कर्मचारियों से लेंगे मदद
इस समस्या को लेकर कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि हम निजी कर्मचारियों से मदद लेंगे। उनकी बात में मंगलवार की सुबह दम नजर आया। जब कोर्ट रोड की फुकी डीपी को कर्मचारी बदलने का पहुंचे। नई डीपी दोपहर तक बदलकर कोर्ट रोड की बिजली बहाल हो सकती है। इस मामले की जानकारी केबिनेट मन्त्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया एवम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दी गई थी। अब जबकि व्यवस्था बनती नजर आने लगी है तो व्यवसाइयों ने इन सभी का आभार प्रकट किया है और उम्मीद जताई है कि दिवाली पर नगर रोशन रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें