डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के तीन मुईथाई ( बॉक्सरो ) का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
शिवपुरी। जिला मुईथाई ( बॉक्सिंग )संघ शिवपुरी की महासचिव श्रीमती रंजना डांडे ने बताया कि छिंदवाड़ा में दिनांक 25 से 28 नवंबर 2021 को , छठी राज्य स्तरीय मुईथाई ( बॉक्सिंग )की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, मुईथाई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी जिला के तीन बॉक्सरो का फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर चयन किया गया, डब्ल्यू.एम.सी.के टाईटल बेल्ट के लिए शिवपुरी से अरुण रजक फाईट करेंगे, जिला शिवपुरी की मुईथाई की टीम ,मध्य प्रदेश मुईथाई संघ के उपाध्यक्ष एवं शिवपुरी के मुईथाई( बॉक्सिंग )के कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ टीम शिवपुरी से छिंदवाड़ा रवाना हुई चयनित,खिलाड़ियों के नाम शौर्य जीत सिंह चौहान, सौरव गोस्वामी, अरुण रजक,खिलाड़ियों को टीम में चयन होने एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर ने बधाईयां ओर शुभकामनाएँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें