शिवपुरी। युवक कॉंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के दाएं अंग रहे रामकुमार शर्मा की मॉडल बेटी दीपा शर्मा इन दिनों परेशानी में हैं। उन्होंने अपनी व्यथा फेसबुक पर साझा करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मंदबुद्धि बेटे और खुद दीपा को अकेला छोड़कर उनका पति पुणे में उन्हें अकेला छोड़कर भाग निकला है। निजी कम्पनी में सेवारत दीपा के पति के यु अचानक लापता होने से शिवपुरी में उन्हें जानने वाले हैरान हैं।
ये लिखा है फेसबुक पर
I need your help… माय सन इज नॉट वेल . हिस फादर सूर्यकांत इस डिसएपीयर्ड.. मैं भी अपने पति को लास्ट 18 माह से खोज रही हूं इससे पहले हम महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे वही एक दिन वह मुझे और मेरे बेटे को छोड़कर अचानक से भाग गया.. वह कॉग्निजेंट कंपनी में काम करता है लेकिन उसके बारे में कोई भी डिटेल ना तो उसकी कंपनी दे रही है ना उसके दोस्त यार और ना ही उसके परिजन मैं उसे तलाक देना नहीं चाहती मैं चाहती हूं वह अपनी जिम्मेदारी अपनी पत्नी और बच्चों की आकर ठीक ढंग से निभाए मेरे पिताजी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम कुमार शर्मा उस समय वेंटिलेटर पर थे ऐसे में वह भी मेरी कोई मदद नहीं कर सके थे ,यह शब्द सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफॉर्म पर चंद्र तस्वीरों के साथ वायरल है यह व्यथा कभी ग्रीस में भारत और शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश का ग्लैमर वर्ल्ड में नाम रोशन करने वाली दीपा शर्मा ने कही है दीपा Greece में Mrs beauty वर्ल्ड वाइड कंपटीशन में हिस्सा ले चुकी है और जीत भी चुकी हैं… फेसबुक प्लेटफार्म पर दीपा शर्मा ने अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स से रिक्वेस्ट की है कि वह उनकी मदद करें उनका 18 माह का बेटा है और वह भी मंदबुद्धि है और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित है अब उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है उनका पति उनके क्रेडिट कार्ड debit card सभी कुछ लेकर भाग गया ऐसे में अब उनका गुजारा भी वह मुश्किल हो रहा है पुलिस से उन्होंने मदद मांगी लेकिन पुलिस दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की बात करती है दीपा का कहना है कि वह अपने पति पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती है वह उसके साथ रहना चाहती है क्योंकि उन दोनों का एक बेटा भी है और वह शारीरिक रूप से फिट भी नहीं है ऐसे में उसके साथ-साथ उसका भी जीवन बर्बाद हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें