शिवपुरी। नगर के आर्यसमाज मन्दिर पर आज जोरदार ढंग से बाबा भैरों की अष्टमी मनाई जा रही है। समस्त शहरवासियों को पप्पू पार्षद ने
भैरो बाबा सरकार के जन्म उत्सव की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज सुबह से बाबा के दरबार में भक्ति का दौर शुरू हो गया है। दिन भर भोग प्रसादी का वितरण जनता को किया जाएगा। साथ ही देर रात को दिल्ली से आ रही आरकेस्ट्रा के कालाकार यहां विशाल जागरण करेंगे। पप्पू पार्षद, पप्पू महाराज, पप्पी भाई आदि ने नगर के लोगों से अपील की है कि वे भैरों अष्टमी पर आयोजित धर्मायोजन में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
भैरो बाबा सरकार के जन्म उत्सव की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज सुबह से बाबा के दरबार में भक्ति का दौर शुरू हो गया है। दिन भर भोग प्रसादी का वितरण जनता को किया जाएगा। साथ ही देर रात को दिल्ली से आ रही आरकेस्ट्रा के कालाकार यहां विशाल जागरण करेंगे। पप्पू पार्षद, पप्पू महाराज, पप्पी भाई आदि ने नगर के लोगों से अपील की है कि वे भैरों अष्टमी पर आयोजित धर्मायोजन में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें