शिवपुरी। कहते हैं न कि सफलता दबे पांव ज्यादा बेहतर ढंग से हासिल होती है। बिना तामझाम और लुभावने सपने दिखाए बगैर अकेले मेहनत, नये तरीके से परीक्षा की तैयारी करवाना भी किसी संस्था के होनहारों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में करा सकती है इस बात का जीता जागता उदाहरण है शिवपुरी की गेल कोचिंग। जी हां एक बार फिर गेल कोचिंग के प्रतिभावान छात्रो शिवपुरी निवासी रवींद्र सूर्यवंशी एवं विनोद सिंह को एसएससी-सीजीएल (टीयर- वन) के प्रतिष्ठित Exam को qualify कर लिया है। इस परीक्षा को उतीर्ण करने पर सभी ने दोनों को बेशुमार बधाईयाँ दी हैं।
गेल कोचिंग संचालक निर्भय गौड ने दोनो छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि यह उपलब्धि अत्यंत कठिन परिश्रम के पश्चात ही हासिल हुई है।एसएससी- सीजीएल एक प्रतिष्ठित एवं अत्यंत कठिन परीक्षा होती है। इस परीक्षा के लिये कई विद्यार्थियों को तो महानगरो में जाना पड़ता है। उच्च फीस देकर पढ़ाई करना पड़ती है और तब भी अक्सर असफलता हाथ लगती है। ऐसे में शिवपुरी की गेल के दोनों होनहारों ने झंडे गाढ़ दिये इन्हें धमाका टीम की तरफ से बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें