शिवपुरी। अगर आप सरस्वती विद्या पीठ फतेहपुर की तरफ गए होंगे तो फतेहपुर अम्बेडकर पार्क के पास एक नलकूप पर पानी की कट्टीयों की कतार
जरूर देखी होगी। नलकूप पर लोगों की यह भीड़ 12 महीने लगी देखी जाती है। अब मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया के प्रयासों से नगर में मड़ीखेड़ा का पानी आ रहा है। यह जल फतेहपुर इलाके में भी आता है लेकिन दुर्भाग्य ही है की नपा के जिमेदार ध्यान नही देते नतीजे में सैकड़ों गेलन पानी बेकार बहता नजर आता है। बजरंग दल के कैलाश झा ने बताया कि यह पानी बीते लम्बे समय से इस तरह बह रहा है। आज सुबह की बोलती तस्वीर में देखिये किस तरह पानी बेकार बह रहा है।
नर्मदा कॉम्पलेक्स में 15 दिन से नहीं आया मड़ीखेड़ा का जल
नगर के वायपास के किनारे नगर की सबसे पहली टॉउन कंट्री से पास नर्मदा कॉम्पलेक्स बसी हुई है। यहाँ सालों पहले पानी की एक बूंद नहीं आती थी। नलकूप सूखे निकलते थे इसलिये यह टीपीसी पास कॉलोनी में एक दो ही भवन बने फिर यह बेजार पड़ी रही। अब मड़ीखेड़ा ने यहां लोगों की बसाहट की है। यहां रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई नरेश सडाना ने बताया कि बीते 15 दिन से यहां जल सप्लाई नहीं हुई है।
नहीं आते सफाईकर्मी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें