शिवपुरी। सिंधिया रोड स्थित विष्णु मंदिर के नाले में गन्दगी है। कम्प्यूटर इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव आदि ने बताया कि नपा सीएमओ शेलस अवस्थी पूरे शहर में इन दिनों निरीक्षण कर रहे हैं परंतु पिछले 2 महीने पूर्व विष्णु मंदिर के दुकानदारों और भक्तगणों ने नाली में सीवर के बहने की शिकायत की थी जिससे नाली में गंदगी के साथ-साथ बदबू भी फैलती है परंतु आज दिनांक तक उसका कोई निवारण नहीं हो सका है। लोगों ने कहा कि सीएमओ से निवेदन है कि एक चक्कर सिंधिया रोड स्थित विष्णु मंदिर की ओर अवश्य लगा लेवे जिससे शायद इस समस्या का समाधान हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें