शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ पर इंटर हॉकी फीडर सेंटर टूर्नामेंट का आयोजन 24 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें बालक बालिका वर्ग का हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है आज खेले गए मैचों में बालिका वर्ग में प्रथम मैच ग्वालियर और सागर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने सागर को 13 गोल से हराया वही आज के दिन दूसरा मुकाबला दमोह मुरैना के बीच खेला गया जिसमें मुरैना ने दमोह को 4-3 से हराया l इसके बाद अगला मैच शिवपुरी ग्वालियर के बीच काफी रोमांचक खेला गया जिसमें ग्वालियर ने शिवपुरी को 3-2 से हराकर सेमी फाइनल मैं प्रवेश किया l शाम को होने वाले बालिका वर्ग के मुकाबले दमोह गुना के बीच खेले जाएंगे इसके पश्चात शिवपुरी सागर और लास्ट में फ्लडलाइट की दूधिया रोशनी मैं मुरैना और गुना के बीच खेले जाएंगे उक्त जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे ने बताया कि माननीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के प्रयासों से शिवपुरी एस्ट्रो टफँ पर खेला जा रहा है वही कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है हॉकी टूर्नामेंट में ग्वालियर सागर गुना मुरैना दमोह एवं शिवपुरी की टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा एवं कॉमेंट्री कमल सिंह बाथम ने की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें