बोले 48 घण्टे में इस्तीफा न लिया तो प्रदेश ठप्प
शिवपुरी। ठाकुरों की महिलाओं को लेकर बीते रोज अनूपपुर में विवादस्पद बयान को लेकर उफने ठाकुरों ने नगर के माधो चोक चौराहे पर मंत्री का पुतला फूंक डाला है। डंडे पर लटके मंत्री विसाहुलाल के पुतले को नारेबाजी करते हुए आग के हवाले किया गया। अतुल सिंह ने बताया कि 48 घण्टे के भीतर यदि मंत्री का इस्तीफा सरकार ने नहीं लिया तो इस ट्रेलर के बाद प्रदेश बन्द की पिक्चर रिलीज कर दी जाएगी। बता दें कि इधर दोपहर में महिलाओं ने थाना घेरकर मंत्री के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें