Responsive Ad Slot

Latest

latest

अभाविप की नवीन कार्यकारिणी घोषित डॉक्टर साधना बनी अध्यक्ष, नगर मंत्री बने विवेक धाकड़

शनिवार, 13 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन सत्र की कार्यकारिणी की घोषणा हुई संपन्न जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ साधना रघुवंशी एवं नगर मंत्री विवेक धाकड़ को निर्वाचित किया गया जिसमें जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदेव छात्र एवं सामाजिक समय कार्य करती रहती है जिसमें कार्य विस्तार हेतु कुछ संगठनात्मक जिम्मेदारियां भी प्राध्यापक एवं छात्र कार्यकर्ताओं को दी जाती है इसलिए सत्र 2021 22 की कार्यकारिणी शासकीय पीजी कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें निर्वाचन अधिकारी एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अशोक अग्रवाल जी रहे उन्होंने सर्वप्रथम 2020-21 की कार्यकारिणी को भंग किया एवं नवीन कार्यकारिणी मैं निर्वाचित हुए अध्यक्ष मंत्री की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष हेतु डॉक्टर साधना रघुवंशी को एवं नगर मंत्री हेतु विवेक धाकड़ को निर्वाचित किया गया इसके पश्चात अभाविप के शिवपुरी विभाग संयोजक धीरज गर्ग ने परिसर वक्ता के रूप में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र और शिक्षक के भाव को लेकर ही आगे चलता है और समाज में अपनी आवश्यकता होने पर सदैव तत्पर रहता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही कई आंदोलनों के माध्यम से अपनी एक नई पहचान बनाई है जिसमें विद्यार्थी परिषद को सफलता प्राप्त हुई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि जब समाज को आवश्यकता लगी है तो 2 विद्यार्थी परिषद सदैव अग्रसर रहा है चाय लाल चौक पर झंडा फहराने की बात हो या फिर जेएनयू के उस कैंपस में देश विरोधी गतिविधियों के विरोध की बात होगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सदैव इसका पुरजोर विरोध किया है और समाज में एक सकारात्मक चलाने का प्रयास किया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र भारत माता की जय के उद्घोष के साथ ही आगे बढ़ता है और प्रत्येक कैंपस तक इस उद्घोष के साथ एक नवीन ऊर्जा का संचार करता है के बाद जिला प्रमुख दीप ओझा ने जिले की संगठनात्मक दायित्व की घोषणा की जिसमें जिला एसएफडी प्रदुमन गोस्वामी सह sfd प्रमुख रमन राठौर जिला कला मंच प्रमुख सौम्या भार्गव जिला एसएफएसडी दीपेश दुबे जिला सोशल मीडिया प्रमुख देवेश धानुक जिला जनजाति कार्य प्रमुख राजेंद्र आदिवासी जिला छात्र छात्रावास प्रमुख आदित्य राठौर जिला छात्रा छात्रावास प्रमुख सीमा ओझा एवं शिवपुरी मैं इकाई के हिसाब से भाग रचना बनाई गई जिसमें भाग संयोजक को की घोषणा भी हुई। शिवपुरी भाग संयोजक संदीप शर्मा कोलारस भाग संयोजक प्रणब दांगी पिछोर भाग संयोजक देवाशीष भदोरिया को नियुक्त किया गया तथा नगर की कार्यकारिणी की घोषणा नव निर्वाचित हुई अध्यक्ष डॉ साधना रघुवंशी जी ने नगर की संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा अंकित ओझा दीपक गुप्ता पवन शर्मा नगर कोषाध्यक्ष कौशल यादव नगर मंत्री विवेक धाकड़ सह मंत्री में अभिषेक चौहान भानु समाधिया रोहन देपाल वेदांत गॉड अविनाश समाधिया ऐश्वर्या शर्मा नगर एसएफडी कृष्ण कुमार भदोरिया सह एसएफडी यश राठौर,सचिन सारस्वत शैलेंद्र तिवारी साक्षी चौहान नगर s.f.s. निखिल सोनी सह में सहदेव गौतम रितिका परमार कार्यालय मंत्री अरुण प्रताप चौहान महाविद्यालय प्रमुख विक्की जैन शहर में देव यादव सुमित शर्मा कृतिका सोनी नगर विद्यालय प्रमुख प्रणव मिश्रा शहर में हर्ष चौहान आशु पंडित नगर क्रीड़ा प्रमुख रत्नेश तिवारी सोशल मीडिया प्रमुख मोनू नामदेव कला मंच प्रमुख तनु जैन सह छाया शर्मा तकनीकी प्रमुख यीशु शर्मा सह तकनीकी मयंक दीक्षित निशांत मित्तल नगर छात्रावास प्रमुख विवेक पाल नगर जनजाति प्रमुख अंकित आदिवासी नगर कार्यकारिणी सदस्यों में आयुष सक्सेना उत्तम नेवार रोहन सिंह अनिरुद्ध इशिका भार्गव रतन चौधरी नेहा यादव देव श्री आचार्य उपेंद्र धाकड़ अनुश्री चतुर्वेदी वैष्णवी पांडे अश्वनी पाठक सुमित राठौर प्रियांशी श्रीवास्तव अमन धाकड़ संकेत जैन सानिया शर्मा पवित्रा यादव राहुल नामदेव अंकित शर्मा नीरज धाकड अरुण खटीक रहे। इन घोषणाओं के बाद आभार व्यक्त विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग छात्रा प्रमुख मनशिखा गोयल जिला संयोजक मयंक राठौर सह संयोजक आदित्य पाठक पूर्व कार्यकर्ता के रूप में मयंक दिक्षित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रद्युमन गोस्वामी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129