शिवपुरी। ग्राम थाटी थाना इंदार जिला शिवपुरी में राजेंद्र यादव नामक युवक की हत्या कर लाश तालाब में फेंक दी गई। घटना रात की है सुबह मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने 8 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करने की जिद की तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया बाद में एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एच एस बरहादिया मौके पर पहुंचे और पड़ताल की जिसमे प्रथम दृष्टि मृतक को खींचते हुए घर से तालाब तक ले जाया गया मौके पर निशान मिले। साथ ही बागड़ के लठ से घर के बाहर हत्या किये जाने की गवाही बिखरा खून दे रहा है। बताया जा रहा है कि रात को 3 लोग शराब पीने गए। रास्ते मे किसी बात पर झगड़ा हुआ। बस विवाद में ही मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। इधर परिजन 8 लोगों द्वारा हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। पुलिस पर मिली भगत के आरोप लगा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें