एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एच एस बरहादिया ने घायल को भिजवाया सुरेश सिकरवार की एम्बुलेंस से अस्पताल
- अंतिम संस्कार ग्राम ककरौया में किया जाएगा
शिवपुरी। नगर के जानेमाने एडवोकेट दीवान सिंह तोमर का सड़क दुर्घटना में कुछ देर पहले निधन हो गया। एक साथी घायल हो गया। घटना सेसई के निकट फोरलेन की है। एक जीप की जोरदार टक्कर से बाइक पर बैठे एडवोकेट दीवान दूर जा गिरे ओर मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के चंद पलों बाद जिले के पुलिस एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया मौके पर आ पहुंचे जिन्होंने घायल को सेनि डीएसपी सुरेश सिकरवार की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जबकि मृतक तोमर को फोरलेन कि एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
टूटी नम्बर प्लेट में जीप पटेलनगर की
एफएसएल अधिकारी ने बताया कि जीप मौके से फरार हो गई थी। टूटी नम्बर प्लेट के टुकड़े जोंडने के बाद जीप पटेल नगर निवासी नीरज शर्मा के नाम दर्ज दिखाई दे रही है।
घटना से नगर में शोक
तोमर मिलनसार व्यक्तित के धनी थे। नगर में शोक की लहर है।
कल ही निर्विरोध बने थे सदस्य

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें