युवा ब्राह्मण परिषद मध्यप्रदेश ने दिया समस्त ब्राह्मण समाज के साथ राज्यपाल को सौपा ज्ञापन
-भाजपा नेता मुरलीधर राव द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की गई कि ब्राह्मण मेरी जेब मे है इस पर आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत समस्त ब्राह्मण समाज के साथ युबा ब्राह्मण परिषद ने भाजपा नेता मुरलीधर राव प्रदेश प्रभारी द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन।
मध्यप्रदेश के भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरली धर राओ के द्वारा सार्बजनिक मंच से समस्त मीडिया के बीच ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई उनकर द्वारा कहा गया कि समस्त ब्राह्मण समाज और बनिया समाज मेरी जेब मे है भाजपा नेता के ऐसे कथन से समस्त ब्राह्मण समाज मे भारी रोष व्याप्त है और भाजपा के नेता द्वारा की गई उपरोक्त टिप्पणी से समस्त ब्राह्मण बर्ग के मान की हानि हुई है जिससे अन्य व्यक्तियों द्वारा उक्त टिप्पणी पर समस्त ब्राह्मण समाज का उपहास उड़ाया जा रहा है नेताजी के द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी का कथन भारतीय दंड बिधान की धारा 499 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है समस्त ब्राह्मण समाज पिछोर के द्वारा महामहिम माननीय राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को ज्ञापन सौप कर मांग की गई है कि या तो भाजपा के नेताजी मुरलीधर राओ जी उपरोक्त टिप्पणी वाले कृत्य पर सार्बजनिक रूप से माफी याचित करें अथबा उनके बिरुद्ध बेधानिक कार्यवाही सम्पादित की जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी राजनेता द्वारा ब्राह्मण समाज का उपहास बनाकर मजाक न बनाया जाए इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के युबा ब्राह्मण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीब पुरोहित एबं रामप्रकाश तिवारी,रामकृष्ण पाराशर, राजेश राजौरिया,संजीब शर्मा,गौरव पाठक,ह्रदेश पाठक,हरिदास त्रिपाठी एबं समस्त ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें