शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव जिला उत्कृष्ट विद्यालय ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपने माता-पिता को कोरोना वायरस से बचाने हेतु टीका लगवाने के लिए अनुरोध करें , कोविड-19 महामारी का खतरा अभी टला नही है, सावधानी बरतें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, कोविड-19 वैक्सीन पात्र हितग्राही जरूर लगवायें जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है समय अनुसार दूसरा डोज जरूर लगवायें। *कोवैक्सीन का पहला डोज लगने के 28 दिन के बाद दूसरा डोज । कोवीशील्ड का पहला डोज लगने के बाद 84 दिन से 112 दिन के अदंर दूसरा डोज* जरूर लगवायें। जिन्होंने पहला डोज लिया है, दूसरा डोज जरूर लगवाएं, जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाया है, वह व्यक्ति भी टीके का पहला डोज जरूर लगवाए तथा उसके बाद निधारित समय पर सेकंड डोज लगवाये, कोविड-19 का टीका हमारा सुरक्षा कवच है। टीके से व्यक्ति के अंदर रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। पहले डोज से शरीर में पूर्ण सुरक्षा नही मिलती है, दूसरा डोज लगने के बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ेगी, टीके के साथ कोविड-19 व्यवहार अनुकूल परिवर्तन जरूर अपनाएं एवं आपके ग्राम पड़ोस सभी को टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें ,तभी हम इस भीषण महामारी से बच सकते हैं ।
*दिनांक 13 नवंबर को शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में टीकाकरण किया जाएगा*
अभी तक जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने COVID-19 वैक्सीन के पहला या सेकंड डोज का टीका नहीं लगवाया है वे जिला उत्कृष्ट विद्यालय में आकर टीका लगवा सकते हैं
*स्थान- जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने कोतवाली रोड शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें