शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक शिवपुरी कार्यकारिणी की मीटिंग गणेशा बलेस्ड स्कूल पर जिलाध्यक्ष - राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष जिनेन्द्र कुमार जैन द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से अनुमोदना की, तत्पश्चात कार्यकाल पूर्ण होने पर , सभी संचालकों का विशेष सहयोग व सम्मान मिलने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया, और अपना स्तीफा जिलाध्यक्ष को सौपा , किन्तु जिलाध्यक्ष व संरक्षक मंडल ने एवम उपस्थित सदस्यों ने जिनेन्द्र जैन टीम के वेहत्तर कार्यकाल को देखते हुए, सर्वसम्मति से पुनः वर्ष 2021 - 22 के लिए निर्वाचित करने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया, साथ ही जिलाध्यक्ष द्वारा छात्रवृत्ति घोटाले की जांच पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार कियोस्क सेंटर व ऑन लाइन सेंटर एवम संकुल केंद्र प्रभारी पूर्णतः दोषी पाए गए, यानि कि किसी भी स्कूल की कोई संलिप्तता सामने नहीं आने से खुशी जाहिर की गई, दीपावली मिलन अन्नकूट के साथ मनाने का निर्णय लिया गया, यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी स्कूल वगैर टी, सी, के एड्मिसन नहीं देंगे, और जिन्होंने दिए हैं, वह पेरेंट्स से टी, सी, मागेंगे, और जिन शासकीय स्कूलों ने ऐसा किया है, उनकी उच्चस्तर पर शिकायत कर जांच कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें