Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगाया नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
सैकड़ों मरीजों के परीक्षण में 23 बच्चों का भोपाल में होगा इलाज
शिवपुरी। मानव स्वास्थ्य को लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सिद्धांता रेडक्रास सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल भोपाल के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स) एवं सचिव हेमंत नागपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि हृदय रोग से पीडि़त मरीजों के लिए संस्था के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं महिला-पुरूषों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिद्धांता रेडक्रास सुपर स्पेशयल्टी हॉस्पिटल भोपाल के तत्वधान में जिला चिकित्सालय में लगाया गया यहां करीब 200 से अधिक मरीजों ने पंजीयन कराकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया
जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ हृदय रोग चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण में 85 बच्चों का व 23 पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 23 बच्चों को हृदय रोग से पीडि़त पाया जिनका इलाज भोपाल के मेदांता अस्पताल में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सीएमएचओ डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर मौजूद रहे जिन्होंने शिविर की शुरूआत में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित शिविर को सराहा। कार्यक्रम का संचालन महिपाल अरोरा ने जबकि आभार प्रदर्शन सचिव हेमंत नागपाल द्वारा व्यक्त किया गया। बता दें कि शिविर में उन मरीजों का इलाज किया गया जो हृदय रोग के चलते अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे इन हालातों में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा हृदय रोग से पीडि़त मरीजों की सुध लेते हुए यह एक दिवसीय शिविर जिला चिकित्सालय में लगाया गया जहां सिद्धांता रेडक्रास सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं देकर यहां हृदय रोग मरीजों का परीक्षण करते हुए उपचार प्रदान किया और इसमें गंभीर मरीजों को चिह्नित करते हुए उनका उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भोपाल में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129