डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के 12 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट ( मार्शल आर्ट )संघ शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 से 14 नवंबर 2021 को देवास में पेंचक सिलाट की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ऑर्गेनाइजेशन मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ द्वारा देवास में क्या जा रहा है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी की टीम का फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का दिनांक 30 नवंबर 2021 को 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिले में चयनित खिलाड़ी ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट )शिवपुरी के कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ टीम बस से शिवपुरी से देवास के लिए रवाना हुई टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम शीतल श्रीवास्तव, रिधिमा डांडे, निविदिता शेजवार ,अंशिता श्रीवास्तव ,पवित्रा महोबिया,रिया खरे, भुमिका खरे, निहारिका डांडे,जेद राईन, मोहित यादव, मनु भार्गव, करन रजक खिलाड़ियों को फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना सर एवं समस्त शहरवासियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें