शिवपुरी। कलचुरी मातृशक्ति सेवा मंडल जिला शिवपुरी की सभी बहनों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे जी के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का पूजा अर्चना और माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया सभी बहनों ने भजन कीर्तन भी किया माधव चौक चौराहा हनुमान मंदिर पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में दरिद्र नारायणों (गरीबों)को करवाया भोजन प्रसाद , मिष्ठान एवं फल वितरण , जिसमें कलचुरी मातृशक्ति सेवा मंडल के समस्त पदाधिकारी महिलाओं ने शिरकत की एवं सेवा लाभ प्राप्त किया, भगवान श्री राम जानकी श्री हनुमान जी एवं भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की आरती के साथ साथ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती भी की गई और एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं। जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे साधना शिवहरे बबीता शिवहरे हेमलता चौकसे उर्मिला शिवहरे बंदना शिवहरे रानू शिवहरे रेणु विपिन शिवहरे अनीता शिवहरे मधु शिवहरे रजनी शिवहरे पुष्पा शिवहरे बबीता शिवहरे माधवी शिवहरे सुमन शिवहरे मीना शिवहरे विनीता शिवहरे सविता शिवहरे शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें