बदले में हॉकर्स ने भी एसपी को किये पुष्प गुच्छ भेंट
शिवपुरी। सभी जानते हैं कि जमाना भले ही सोशल हो गया। खबरें भले ही धमाका जैसे नम्बर 1 पोर्टल से पलक झपकते मिलने लगीं लेकिन आज भी सदियों पुराने अखबार घर आते हैं। जिन्हें हमारे हॉकर्स भाई घर घर पहुंचाते हैं वह भी सर्दी, बरसात, गर्मी यानी हर मौसम में ये हमारे सारथी हैं। आज इन्हीं जांबाज साथियों को एसपी राजेश चन्देल ने सम्मानित किया तो बदले में एसपी को भी पुष्प गुच्छ भेंट किये गए। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर आज अखबार हॉकर्स यूनियन ने जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का हार फूल मालाओं से स्वागत वंदन अभिनंदन किया। यूनियन ने पुलिस अधीक्षक का मुंह मीठा भी कराया। इस मौके पर यूनियन के सदस्य भंवर सिंह परिहार ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद विज्ञापन किया। आज के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सर्दी के मौसम को देखते हुए करीब 50 से ऊपर अखबार बांटने वाले हॉकर्स जनों का हाथ के मोजे, टोपा और मिठाई के डिब्बे बांट कर सम्मान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें