पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल का एलान
- मंडल की 2 जोड़ी गाड़ियों में यात्रा के लिए जारी होंगे मासिक व त्रैमासिक सीजन टिकट
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा सीजन टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से प्रारम्भ व समाप्त होने वाली 2 जोड़ी गाड़ियों में मासिक व त्रैमासिक सीजन टिकट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 01883/01884 गुना-ग्वालियर-गुना एक्सप्रेस स्पेशल में गुना-ग्वालियर-गुना (ग्वालियर छोड़कर) के मध्य, गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में इटारसी-मानिकपुर (मानिकपुर छोड़कर) के मध्य की यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे।
इससे पूर्व 09 अगस्त 2021 से मंडल की निम्नलिखित 05 जोड़ी गाड़ियों में निर्धारित रेल खण्ड में मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है।
गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल में बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य, गाड़ी सांख्य 05671/05672 इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल में इटारसी-सतना-इटारसी के मध्य, गाड़ी संख्या 06631/06632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू स्पेशल में भोपाल-बीना-भोपाल के मध्य, गाड़ी संख्या 01820/01819 बीना-ललितपुर-बीना स्पेशल में बीना-ललितपुर-बीना के मध्य एवं गाडी संख्या 05686/05685 बीड-खंडवा-बीड स्पेशल में बीड़-खंडवा-बीड़ के मध्य की यात्रा के लिए जारी किये जा रहे हैं।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वायरस संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, अतः यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें