Responsive Ad Slot

Latest

latest

MP में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (राइफल) की हुई शानदार शुरुआत

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों ने साधे निशाने
64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 का शुभारंभ
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने किया निशाना साधकर चैंपियनशिप का उद्घाटन
खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री और एनआरएआई को दिया धन्यवाद
भोपाल में 25 नवम्बर, 2021 का दिन यादगार बन गया जब यहां 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 गुरूवार को बिसनखेड़ी (गोरागांव), भोपाल में विधिवत शुरु हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के मुख्य आतिथ्य एवं खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में हुआ। चैंपियनशिप में देशभर की 41 यूनिट के कुल 3524 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 6 अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी भी शामिल है। चैंपियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में 10 और 50 मीटर के इवेंट खेले जाएंगे। खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा एनआरएआई के पदाधिकारियों ने बैटरी चलित वाहन से शूटिंग अकादमी परिसर का अवलोकन किया। मुख्य सचिव ने 50 मीटर रेंज में निशाना साधकर चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभारंभ किया। उन्होंने अकादमी की भव्यता की प्रशंसा भी की। इसके साथ ही उन्होंने 25 मीटर, 10 मीटर और शॉटगन रेंज का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्कीट शूटिंग भी की। साथ ही एडमिन बिल्डिंग का भ्रमण कर अधिकारियों से शूटिंग अकादमी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने चैंपियनशिप में भागीदारी करने आए खिलाड़ियों और उनके परिजन से भी मुलाकात कर चर्चा की।
15 वर्षों की मेहनत रंग लाई: खेल मंत्री
उद्घाटन अवसर की अध्यक्ष खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए पहुंचे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और एनआरएआई को धन्यवाद देना चाहती हूं। हमने पिछले 15 वर्षों से इसके पीछे मेहनत की है और यह अब रंग ला रही है। मुख्यमंत्री ने मुझे हमेशा ही खेलों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उनके मार्गदर्शन और सपोर्ट से ही हम यहां तक पहुंच पाए है। मैं भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमें इस चैंपियनशिप की मेजबानी का दायित्व सौंपा। खेल विभाग इस चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर से आए खिलाड़ियों को अकादमी की इस श्ूाटिंग रेंज में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। हमारी अकादमी का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हमारी चिंकी यादव, मनीषा कीर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर जैसे खिलाड़ी आप भी बन सकते हैं। इसके लिए अपने अंदर एक आग जलाकर रखना होगी। दुनिया को जीतने के लिए एक जज्बे का होना बेहद जरूरी है। मेरी आप सभी को शुभकामनाएं।
50 एकड़ जमीन पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: मुख्य सचिव
बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि शूटिंग अकादमी को देखकर इस बात को समझा जा सकता है कि कमिटमेंट किसे कहते हैं। मध्यप्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रदेश सरकार और खेल विभाग के प्रयासों से आज विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज हमारे पास है। चैंपियनशिप के लिए इतने खिलाड़ियों को एक साथ देखकर खुशी की अनुभूति हो रही है। शूटिंग में हमारे देश के कई निशानेबाज विश्व मंच पर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे है। खेलों से आप जीवन में क्रांति ला सकते हैं। खेल ही है जिनमें हारकर जीतने की कला सीखी जा सकती है। खेल मंत्री के नेतृत्व में मप्र विश्व मंच पर अपना परचम फहरा रहा है यह बड़ी उपलब्धि है। आप सभी को चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग अकादमी के सामने की लगभग 50 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की भी घोषणा की। इसमें इंडोर फुटबॉल, हॉकी खेलों के साथ स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की भी सुविधा होगी।
अकादमी अपने आप में एक मिसाल: सुल्तान सिंह
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल श्री कुवंर सुल्तान सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी अपने आप में एक मिसाल है। अन्य राज्यों को इसी तर्ज पर शूटिंग रेंज और सुविधाएं विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं तो विदेशों में भी नहीं मिलती। यह अकादमी शूटिंग के लिए एक निर्धारित डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने कहा कि मप्र शूटिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता है। उद्घाटन अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल श्री पवन सिंह तथा सेक्रेटरी श्री राजीव भाटिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव खेल श्रीमति दीप्ति गौड़ मुखर्जी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर शूटिंग अकादमी के हाई परफॉर्मेंस कोच श्री मनशेर सिंह और सुमा शिरूर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
चैंपियनशिप में पहले दिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उन्होंने शूटिंग रेंज में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में देशभर की 41 यूनिट के 3524 महिला और पुरूष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रायफल के पुरूष खिलाड़ियों की संख्या 2202 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 1301 है। चैम्पियनशिप में 18 साल से कम पुरूष खिलाड़ियों की संख्या 706 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 504 है। मुकाबले प्रतिदिन प्रातः 8ः15 से शाम 5ः00 बजे तक खेले जाएंगे।
मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल
चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल भागीदारी कर रहा है। सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र के 518 सदस्य है। इसके अलावा उप्र से 440, राजस्थान 368, हरियाणा 344 और पंजाब से 221 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
मप्र शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए तैयार की गई है। इसमें 50 मीटर की 60 लेन, 10 मी की 70 लेन और 25 मी की 50 लेन है। वहीं, ट्रेप शूटिंग की 03 लेन तैयार की गई है। अकादमी में डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल व किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग व पौधरोपण पर्याप्त मात्रा में किये गए है।
37 एकड़ में फैली अकादमी
शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 60 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने किया ट्वीट
श्रीमंत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों की शानदार सफलता की
कामना करती हूं। चैम्पियनशिप की अगवानी करना #मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है।
भोपाल की सर्वसुविधायुक्त राज्य शूटिंग एकेडमी में आज से आरंभ चैम्पियनशिप
(राइफल) का पहला दिन रोमांचक रहा। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने लक्ष्य पर
निशाना साधकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अविस्मरणीय प्रथम दिन
अतिथियों के साथ शूटिंग एकेडमी का भ्रमण
मध्यप्रदेश की नव-सुसज्जित शूटिंग एकेडमी अब अंतर्राष्ट्रीय सितारों के स्वागत के लिए भी तैयार है।
@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129