शिवपुरी। जिले के विद्युत कम्पनी के कार्यालयों पर कामकाज ठप कर दिया गया है। डीए न मिलने के फेर में नाराज अधिकारी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर कार्यालय से दूर चले गए हैं जिससे आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत कम्पनी के अधिकारी आरएस भदौरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी शासकीय कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी किए जाने के आदेश हो गए हैं परंतु विद्युत कंपनी में उक्त आदेश का पालन नहीं किए जाने के कारण सभी विद्युत कर्मचारी अधिकारी आज से कार्य बहिष्कार पर हैं जिसके तहत आज से डीए दिए जाने तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे एवं कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें