रैलिंग से झांकते समय हुआ हादसा, ग्वालियर किया गया था रैफर
शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर करीब 4 बजे एक हृदय विदारक हादसे में महज सात साल की मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हाई स्कूल सुनाज में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मी नारायण कुशवाह की सात साल की बेटी माधवी उर्फ मनु घर की दूसरी मंजिल की छत पर खेल रही थी इसी दौरान सड़क से किसी फेरी वाले की आवाज सुनकर मासूम मनु रेलिंग से नीचे झांकने लगी और असंतुलित होकर दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया पर देर शाम उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया ।मौत की खबर से मोहल्ले सहित शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें