शिवपुरी। नगर के मुख्य बाजार गांधी चौक, सदर बाजार से लेकर कोर्ट रोड के हिस्से अंधकार में डूबे हुए हैं। सुबह से गुल बिजली जब शाम तक नहीं आई तब बाजार अंधकार में डूब गए हैं। व्यवसाइयों ने धमाका को बताया कि दिवाली के बड़े त्योहार पर धनतेरस के एक दिन पहले बिजली गुल होने से ग्राहकी ठप हो गई है। रेडीमेड व्यवसाई गौरव खण्डेलवाल, कमल हरियाणी, कपड़ा व्यवसाई संजय सांखला, राजू विरमानी आदि ने बताया कि बिजली कम्पनी के अधिकारियों को फोन लगाया तो बताया कि हड़ताल के चलते बिजली गुल है। बता दें कि सरकार ने सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को डी ए दे दिया लेकिन बिजली कम्पनी को नहीं दिया जिसके नतीजे में जब तक डी ए नहीं तब तक काम नहीं का डायलॉग अमल में लाते हुए बिजली कम्पनी ने काम का बहिष्कार कर दिया है। लेकिन दिवाली के 4 दिन पहले यह ट्रेलर दिवाली अंधकार में मनाए जाने की भनक भी दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें