शिवपुरी। अहमदाबाद से भिंड जा रही एक बस पलट गई। कोलारस शिवपुरी फोरलेन पर रातोर क्रॉसिंग पर कुछ देर पहले एक यात्री बस पलट गई। जिसमें एक मां बेटे की मौत हो गई 15 से ज्यादा घायल हुए हैं। मोके पर सिख बंधु मौजूद थे जिन्होंने बस के अंदर से यात्रियों को अन्य लोगों के साथ मिलकर बाहर निकाला। साथ ही एक गंभीर महिला सहित बच्चों, महिलाओं और लोगों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रवाना किया। यात्री बस सड़क किनारे पलट गई थी। सूचना मिलने के बाद 3 108 मौके पर पहुंची। ईएमटी ब्रजलाल साहू एवम पायलट अरविंद जाट ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया फिर घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया मोके पर थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें