शिवपुरी। हैप्पी स्पोर्ट्स क्लब की कल बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष सूरज भार्गव को चुना गया है। प्रवक्ता टानु राजौरिया ने बताया कि ऊर्जावान और बैडमिंटन के मंजे हुए खिलाड़ी सूरज के मनोनयन से क्लब को नई ऊंचाई मिलेगी। सूरज समय
समय पर शहर के समाज सेवी कार्यो में आगे बढ़चढ़ के हिस्सा लेते रहे हैं, वरिष्ठ ख़िलाडी दिलीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने सूरज को पुष्पमाला पहना कर बधाइयाँ दीं, पूर्व अध्यक्ष रवि जैन एवं अनिल राठी ने हमेशा सहयोग करने का वादा कर हेप्पी क्लब को खेल के क्षेत्र आगे रखने के लिए सहयोगी रहने की बात कही। जतिन, आयुष, युगत ओर सजल के साथ कपिल सूरज भार्गव को बधाइयाँ दीं। बता दें कि हेप्पी क्लब माधवराव सिंधिया खेल परिसर में विगत 6 वर्षों से बैटमिंटन खेल की प्रतिभा निखारने के कार्य कर रहा है एवं नए खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में महत्वपूर्ण योगदान करता आ रहा है।

*बोर्ड परीक्षाएं सिर पर, लाइट गायब*
जवाब देंहटाएंपत्रकार महोदय, मैं शिवपुरी शहर का निवासी हूँ और 12वी का छात्र हूँ, हमारे एरिया फिजिकल कॉलेज के आसपास के क्षेत्र की रोज सुबह साढ़े पाँच बजे अघोषित लाइट चली जाती है और यही पढ़ाई का उपयुक्त समय होता है, जिससे पढ़ाई करने मुश्किल हो रहा है, अतः आप इस नोट को प्रकाशित करें ताकि विद्युत विभाग की इस करतूत से हम विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो।