स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद अति आवश्यक: विक्रम सिंह रावत
शिवपुरी। एक लंबी आयु जीने के लिए स्वस्थ शरीर का होना अति आवश्यक है उसी तरह एक स्वस्थ शरीर पाने के लिए हमें खेलकूद अति आवश्यक है यदि हम खेलकूद में रोजाना एक घंटा भी देते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है यह कहना रहा मां जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत का जो पोलो ग्राउंड पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मां जानकी सेना संगठन के पदाधिकारियों के साथ आमंत्रण पर पुरस्कार वितरण हेतु पहुंचे थे। मां जानकी सेना संगठन मप्र को सुपर इंडिया क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के समापन अवसर पर आमंत्रित किया गया जिसमे संगठन के वरिष्ठ संस्थापक ब्रजेश सिंह तोमर (पत्रकार), अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत,नगर अध्यक्ष वैभव कबीर कुक्कू , उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा, जय बैरागी, ब्रजेश सोनी , प्रमोद श्रीवास्तव, जगदीश सोनी ,संगठन पदाधिकारी , सदस्य मित्र शामिल हुए और मैच का आनंद लिया। विजेता टीम हिंद स्टार और उप विजेता टीम बापू टीम को संगठन के द्वारा नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया एवं संगठन के सक्रिय सदस्य जगदीश सोनी के द्वारा दोनो टीमों के 22 खिलाड़ियों को चांदी के सिक्के एवं मिठाई भेंट की गई। जानकी सेना संगठन द्वारा सभी आयोजकों अंगद सिंह तोमर बीआरसी , प्रशिक्षक एवं क्लब सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। दोनो टीमों को संगठन द्वारा शुभकामनाएं दीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें