शिवपुरी। नगर में ठंडी सड़क के नाले की रेलिंग नहीं है। बारिश में बह गई थी तभी से नपा ने आज तक नहीं बनवाई। नतीजे में सड़क से गुजरते कई बाइक और स्कूटर सवार उस नाले में गिर जाते हैं। आज भी ऐसा ही हुआ नतीजे में बाइक के लिये रेस्क्यू करना पड़ा तब रस्सियों से बांधकर बाइक नाले के बाहर निकली। लोगों ने बताया कि कोर्ट रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पीछे से जो नाला बह रहा है उसमें कोई भी बाउंड्री ना होने से आए दिन निकलने वाले बाइक सवार नाले में गिर कर चोट ग्रस्त हो रहे हैं तथा इस नाले में सभी ओर से दुकानदारों द्वारा कचरा डालl जातl है l तथा नगरपालिका के कर्मचारी भी बाजारों का कचरा इकट्ठा करके इस नाले में डालते हैं lकोर्ट रोड ,सदर बाजार, लखेरा गली इत्यादि मार्केट से कचरा दुकानदारों द्वारा तथा नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा डाला जाता है lनगर पालिका प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ,और जनता परेशान हो रही है आज भी एक बाइक सवार इस नाले में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ l इस नाले को तुरंत ढकवा ए जाने की एवं इसकी बाउंड्री किए जाने की आवश्यकता हैl प्रशासन के जिम्मेदार इस ओर ध्यान दें आज के हादसे की वीडियो देखिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें