शिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड पर नगर पालिका की बदइंतजामी भारी पड़ रही है। पार्किंग न होने और हाथ ठेलों को कोर्ट रोड पर बीच मे लगवाकर नपा ने इस इलाके के दुकानदारों से पंगा ले लिया है। कोर्ट रोड टोटल ठेला जॉन में बदलने के चलते यहां दो पहिया वाहनों तक को एंटी नहीं दी जा रही। यहां के दुकानदारों को भी पैदल जाने कहा जा रहा है जिसके नतीजे में दुकानदारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। काशमीर की तरह कोर्ट रोड सील कर दी गई है जिससे ग्राहक तक नहीं आ पा रहे। बाजार में बेरिकेड्स लगाकर खाली करवा दिया गया है।
रणवीर बोले पास बनवा लेते दुकानदार
ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव ने कहा कि उनके जवान वाहनों को रोकेंगे अगर व्यवसाइयों को दुकानों पर जाना हो तो पास बनवा लें। फिर उन्होंने कहा कि हमको इससे कोई मतलब नहीं यह व्यवस्था हमारी नहीं लेकिन जवान किसे रोके कैसे दुकानदार समझकर छोड़े इसलिये पास का नियम तय हुआ। सवाल यह है कि 365 दिन कोर्ट रोड पर दुकान चलाने वाले व्यवसाइयों पर 4 दिन का ठेला व्यवसाय आखिर इतना भारी है कि दुकानदार पास बनवाता फिरे ? क्या नपा या एसडीएम को खुद दुकानदारों को पास बनाकर नहीं देने चाहिए ? जिला प्रशासन की मनमानी नीति के चलते दुकानदारों में भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि ठेला व्यवसाय दो दिन का है इस पर एतराज नहीं लेकिन उसकी वजह से दुकानदार परेशानी में पड़ गए यह कहाँ तक उचित है।
पार्किंग कहाँ जिमेदार कोंन
कोर्ट रोड पर कोई वाहन नहीँ जाएगा यह तो ठीक लेकिन लोगों के वाहन पार्क कहाँ होंगे ? उनकी जिमेदारी किसकी होगी ? यह बताने कोई तैयार नही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें