Responsive Ad Slot

Latest

latest

एक पाती सीएमओ अवस्थी के नाम, 'तिकोनिया पार्क की तरह नगर भी सवारे: विपिन शुक्ला'

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी जी को सबसे पहले पांच दीपोत्सव की बधाई। अवस्थी जी दूसरी बधाई आपको खुद की कोठी को सवारने और कोठी के ठीक सामने वाले तिकोनिया पार्क को सवारने के लिये भी। कहते हैं घर सावरकर निकलो तब नगर सुधरता है तो आपने कुछ गलत नहीं किया। घर के बाद पार्क सुधार दिया। अब अगली बात अवस्थी जी आपने आते ही जिन तीखे इरादों को दर्शाया उसी के चलते सुअर पकड़े जाने लगे लेकिन ढीठ सुअर पालकों ने उन्हें फिर से छोड़ दिया। आपने बाहर की टीम बुलवाई है वाबजूद अभी हजारो सुअर पकड़े जाने बाकी है कई इलाके इनकी गिरफ्त में हैं। खैर आपसे एक अनुरोध जनता की तरफ से धमाका यह भी करता है कि आप सफारी यानि लग्जरी वाहन को छोड़कर छोटी कार या किसी बाइक स्कूटर से नगर की सड़कों पर निकलिये जिससे आपको टूट रही पीठ की हड्डियों और कराहते लोगों की पीड़ा समझ आएगी। बारिश इतनी कभी नहीं हुई जितनी इस बार हुई यही कारण है कि सड़कें इतनी कभी खराब नहीं हुईं। अब बात इनको सुधारने की तो बजट नहीं होगा लेकिन अवाम के टेक्स से आप नगर की सड़कों का सिर्फ पेंच वर्क ही करवा दें तो लोग परेशानी सेबच सकेंगे। यह काम 10, 20 डंपर डामर गिट्टी से हो जाएगा और लम्बा टिकेगा। लाल मिट्टी हरगिज न डलवाये गर्मी में धूल उड़ने की वजह बनेगी। यह पीड़ा आपको तभी समझ आएगी जब आप नगर की मुख्य सड़कों पर बाइक से निकलेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129